- Advertisement -

सुल्तानपुर जिला पंचायत में आयोजित बोर्ड की बैठक गहमागहमी के बीच हुई संपन्न।

0 189

*खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां जिला पंचायत में आयोजित बोर्ड की बैठक में आज गहमागहमी का माहौल बना रहा। मुख्य अधिकारी/सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम एफआर एस सुधाकरन ,अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, इसौली विधायक ताहिर खान के साथ सांसद राम भुवाल निषाद की मौजूदगी ने मुद्दों पर गर्मागर्म चर्चा हुई । बाहर सुरक्षा के तहत सीओ सिटी, नगर कोतवाल, गोसाईगंज कोतवाल समेत भारी सुरक्षा बल गेट पर तैनात रहा। विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपर मुख्य अधिकारी से सवाल जवाब किया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुरक्षा के साये में हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक,चार घंटे गहमागहमी का बना रहा माहौल।

अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई आयोजित।

       सुलतानपुर 16 जुलाई/मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। बैठक का कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में मा0 सांसद सुलतानपुर रामभुआल निषाद, मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 विधायक इसौली मो0 ताहिर खान, मा0 ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, अन्य प्रमुखगण एवं मा0 जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन द्वारा किया गया। 
      उक्त बैठक की कार्यवाही मा0 अध्यक्ष जी की अनुमति से प्रारम्भ की गयी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर एजेण्डा बिन्दुवार सभी को अवगत कराया गया। मा0 अध्यक्ष जी ने अवगत कराया कि मा0 सदस्यगण को कार्यवाही की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है। मा0 सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया। 
     मुख्य विकास अधिकारी/सचिव, जिला पंचायत सुलतानपुर अंकुर कौशिक द्वारा सभी मा0 सदस्यगण जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख को आश्वस्त किया गया कि आप लोगों द्वारा अपने क्षेत्र की बतायी गयी समस्याओं का आने वाले समय में एजेण्डावार अमल कर उसे निस्तारण किया जायेगा। 
    अन्त में मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा बैठक में उपस्थित मा0 सांसद सुलतानपुर, मा0 सदस्य विधान परिषद, मा0 विधायकगण, मा0 ब्लाक प्रमुखगण, मा0 सदस्यगण जिला पंचायत एवं उपस्थित अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने व बहुमूल्य सुझाव देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस अवसर पर सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.