सुल्तानपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर मंदिर से चोरी हुए चांदी के मुकुट के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
प्रेस नोट- 172
दिनांक 02.07.2024
जनपद- सुलतानपुर।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही*
“थाना बंधुआ कला पुलिस टीम द्वारा सहाबागंज हरखीदौलतपुर के शीतला माता मंदिर की मूर्ति से चोरी हुई चांदी की मुकुट के साथ 24 घण्टे के अन्दर एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”
आज दिनांक 02.07.2024 को थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत सहाबागंज हरखीदौलतपुर के शीतला माता मंदिर की मूर्ति से चोरी हुई चांदी की मुकुट की बरामदगी उ0नि0 शाहजहां खां व हमराह हे0का0 अभिषेक कुमार यादव व का0 सद्दाम हुसैन द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त रघुनाथ शर्मा उर्फ अलगू पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी ग्राम सहाबागंज थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के पास से सहाबागंज हाइवे मोड से बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/2024 धारा 380/411 भादवि0 में पंजीकृत करते हुए अभियुक्त रघुनाथ शर्मा उर्फ अलगू पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी ग्राम सहाबागंज थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभि0 रघुनाथ शर्मा उर्फ अलगू पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी ग्राम सहाबागंज थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी-
14 ग्राम चाँदी का मुकुट
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 0138/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना गोसाईगंज
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम:-
- उ0नि0 शाहजहां खां व
- हे0का0 अभिषेक कुमार यादव
3.का0 सद्दाम हुसैन
170/126/135 भा0नाग0सु0सं0 के तहत की गयी कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना अखण्डनगर से 04, थाना लम्भुआ से 02, थाना कुडवार से 02, कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 170,126,135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल ने किया CA एवं चिकित्सकों का सम्मान