सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट- 173
दिनांक 04.07.2024
जनपद- सुलतानपुर
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही*
*थाना धनपतगंज*
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा फौ0वाद0सं0 4618/23 धारा 323,325,324,504,506,427 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रामप्रगट कुर्मी पुत्र रामनारायण कुर्मी निवासी ग्राम कुर्मी का पुरवा सैमरौना थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को सेमरौना से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–
- उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
- का0 महेन्द्र पाल
- का0 सुन्दर सिह
- का0 जयशंकर विश्वकर्मा
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/2024 धारा 380/411 भादवि0 का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना मे चोरी किये गये माल 2 अदद पैर की बिछुआ एक अदद कमर की करधन सफेद धातु 55 ग्राम के साथ अभियुक्त राहुल वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा नि0 केनौरा थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर के कब्जे से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया व थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही पुर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी विवरण:-
1- राहुल वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा नि0 केनौरा थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
बरामदगी:-
- 2 अदद पैर की बिछुआ
- एक अदद कमर की करधन सफेद धातु 55 ग्राम
गिरफ्तारी का समय व दिनांकः- लम्भुआ रोड समय करीब 12.55 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 विनय कुमार सिंह
2- हे0का0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र
3- का0 आलोक पाल
170/126/135 भा0नाग0सु0सं0 के तहत की गयी कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना अखण्डनगर से 02, थाना धनपतगंज से 10, थाना कोतवाली देहात से 03, थाना दोस्तपुर से 05 व थाना चांदा से 01, कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 170,126,135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सुल्तानपुर-किसानों से एडीएम ने की अपील,मवेशियों का विद्युत शवदाह गृह का कार्य हो जाय जल्द शुरू।