सुल्तानपुर-वन महोत्सव के अवसर पर हुआ जागरूकता अभियान कार्यक्रम।डीएफओ ने कहा एक पेड़ लगाएं मां के नाम।
सुल्तानपुर फ्लैश
वन महोत्सव के अवसर पर नगर के गभड़िया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता अभियान कार्यक्रम।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएफओ अमित सिंह।
डीएफओ बोले, महाअभियान 2024 में हमारा लक्ष्य जितने पेड़ लगाएं उन सबको बचाएं।
सरकार के निर्देश पर चल रहा महाअभियान, पेड़ लगाओ देश बचाओ, एक पेड़ लगाएं मां के नाम।
बच्चों को लगभग 200 फलदार पौधों का किया गया वितरण, दिलाई गई वृक्ष संरक्षण की शपथ
विद्यालय के बच्चों द्वारा वन महोत्सव पर प्रस्तुत किए गए जागरूकता कार्यक्रम।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, विपिन मिश्रा, सुनीता सिंह, गीतांजलि तिवारी, मोहम्मद वाशिक, मनोज कुमार मौर्य, योगेश चतुर्वेदी, प्रवीन श्रीवास्तव, अमित अग्रहरि, हुमा वसीम, समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
सुल्तानपुर-12 से 14 जुलाई के बीच आम महोत्सव, लगभग 46 किस्म के आमों का होगा प्रदर्शन।