- Advertisement -

सुल्तानपुर-विवाह में एक साथ गूंजे मंत्र और आयतें,एक-दूजे के हुए 81 जोड़े

0 221

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में एक साथ गूंजे मंत्र और आयतें,एक-दूजे के हुए 81 जोड़े

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गुरुवार को 81 जोड़े एक-दूजे के हुए। जिनमें 3 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। बल्दीराय ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप जलाकर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।इसके माध्यम से माँ-बाप की मुश्किलों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।इसकी सबसे अच्छी बात यह है।कि हर वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं।योजना का बेहतर ढंग से संचालन कर शासन ने अपनी निष्पक्षता का प्रमाण दिया है। एक ही मंडप में जहां पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतों के जरिए निकाह पढ़वाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि 81 जोड़ों का विवाह कराया गया है। 3 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया है। जिसमें 35 हजार रुपये खाते में, 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान व 6000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए गए है। इस अवसर पर विकास खंड विकास अधिकारी राधेश्याम वर्मा,एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरि,एडीओ आईएसबी शिवकुमार, सचिव घनश्याम यादव,दीप्ति यादव, अरविंद सिंह, रोहित चन्द्रा,श्याम प्रीत,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,अरविंद सिंह बबलू,प्रधान विकास यादव, सोनू बघौना,रवि कुमार राणा,प्रिंस सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,प्रियंका साहू,प्रधान प्रतिनिधि बिजेंद्र तिवारी,मोनिका व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम के माध्यम मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.