- Advertisement -

सुल्तानपुर-12 से 14 जुलाई के बीच आम महोत्सव, लगभग 46 किस्म के आमों का होगा प्रदर्शन।

0 100

12 से 14 जुलाई के बीच आम महोत्सव, 46 वेरियटियों का होगा प्रदर्शन

सुलतानपुर 05 जुलाई/ जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों, आम उत्पादकों, प्रसंस्करणकर्ता, पौधशाला स्वामियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2024 का आयोजन दिनांक 12 से 14 जुलाई, 2024 प्रातः 11 बजे से अवध शिल्पग्राम, अवध बिहार योजना, सेक्टर-9 अमर शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित होगा, जिसमें उत्पादक कृषक अपने आम की विभिन्न प्रजातियों के प्रदर्श (प्रत्येक प्रदर्श 1 किग्रा0 अथवा 5 आम) 7 श्रेणियों की 46 वर्गों में डिस्प्ले कर सकते हैं, जो कृषक स्वयं न जाकर अपने प्रदर्श को वहां लगाना चाहते हैं वह 10 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 4 बजे तक प्रदर्श जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर, कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जो बागवान/पौधशाला स्वामी अपना उत्पाद वहां विक्रय करना चाहते हैं वह स्टाल लगाकर विक्रय कर सकते हैं। जनपद के कृषक प्रदर्शनी में शामिल होने 13 जुलाई, 2024 को जायेंगे, वहां बागवानों को वैज्ञानिकों के माध्यम से तकनीजी जानकारी दी जायेगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-लायंस क्लब सुलतानपुर मिड टाऊन ने रोपे आम अमरूद और बेल के पौधे

Leave A Reply

Your email address will not be published.