10 ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम के प्रधानों वा सचिवों से सीडीओ ने किया संवाद
एस.एल.डबल्यू.एम. के कार्यों को पूर्ण कराए जाने एवं ओ.डी.एफ. प्लस निरंतरता को दृष्टिगत रखते हुए सीडीओ ने की समीक्षा
ग्राम स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सीडीओ ने किया संवाद।
अमेठी-आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को श्री सूरज पटेल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों के रूप में चयनित ग्रामों में SLWM के कार्यों को पूर्ण कराए जाने एवं ओडीएफ निरंतर को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत ओदारी, तेंदुआ, ब्रहमिनी, पीढ़ी, सराय महेशा, मोहना, जमालपुर रामपुर, सैम्बसी तथा विकास खंड भादर के टीकरमाफी एवं नरहरपुर के ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त संदर्भित ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्लस तथा SLWM के तहत कराए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली गई एवं उन्हें कतिपय (स्वच्छता बनाए रखने हेतु) सुझाव भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के कचरा ढोने वाले वाहन अर्थात ई रिक्शा की मैकेनिकल जानकारी हेतु संबंधित ई रिक्शा एजेंसी के मैकेनिक से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन चालकों के वर्कशॉप आयोजन हेतु निर्देश भी दिए गए। इस वर्कशॉप से वाहन चालक हाइड्रोलिक मशीन तथा अन्य उपकरण के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं आपातकालीन स्थिति में वह स्वयं से ही मरम्मत करने में सक्षम हो सकेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से एक-एक करके उन्हें आ रही समस्याओं को विस्तार से सुना भी गया एवं उसके निराकरण हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या को अविलम्ब निस्तारित कराने के निर्देश भी दिए गए।
सुल्तानपुर- तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार।