- Advertisement -

सुलतानपुर-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं को लेकर प्रशिक्षण का किया गया आयोजन।

0 139

सुल्तानपुर-आज दिनांक 3 जुलाई 2024 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे बाढ़, अग्निकांड, सर्पदंश, डूबने आदि से होने वाली जन – धन हानि के न्यूनीकरण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा मोचन बल के सहयोग से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त तहसीलों के तहसीलदार, राजस्व लेखपाल, नाविक एवं गोताखोरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य आपदा मोचन बल अयोध्या के अधिकारियों द्वारा जनपद में उपलब्ध आपदा की स्थिति में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के तकनीकी उपकरणों के कुशल उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एस. सुधाकरन द्वारा बताया गया कि आपदा के प्रति सतर्कता, जागरूकता एवं पूर्व तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर आपदा राहत चौपाल का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ आदित्य जायसवाल द्वारा इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका एवं महत्व के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।

देखें मुंबई के लोनावला झरने में एक परिवार कैसे फंसा, और तेज बहाव में गुम हो गया,देखे पूरा वीडियो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.