- Advertisement -

सुल्तानपुर-36 घण्टे बाद मिला कुंवे में युवक का शव, हत्या की आशंका!

0 148

36 घण्टे बाद मिला कुंवे में युवक का शव, हत्या की आशंका!

- Advertisement -

नदी, तालाब और कुंवे को बनाया जा रहा ठिकाना!

- Advertisement -

सुल्तानपुर) नदी हो या तालाब, या फिर कुँवा-सभी शव उगल रहे है।बानगी के तौर पर -हफ्ते भर पूर्व कादीपुर में हत्या करके फेंकी गई किशोरी का मामला रहा हो या चांदा थाना क्षेत्र की महिला का शव नदी में मिलने का मामला ( महिला की लाश को वजनदार बोरी के साथ नदी में फेंका गया था) !!!!
कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि ज्यादातर क्रिमनल अब जलीय क्षेत्र को साधन बना रहे हैं।
इसी क्रम में आज कूरेभार के एक गांव में 36 घण्टे बाद युवक का शव कुवें में उतराता मिला है।युवक कल सुबह से गायब था।मृतक ग्राम बरौला थाना कूरेभार का निवासी था।मृतक दिलीप यादव s/o स्वामीनाथ यादव ग्राम की डेड बॉडी आज घर से थोड़ी दूर एकांत में स्थित एक कुवें मिली।एक चरवाहे ने शव को देखककर पहचान की।वह टी शर्ट और हाफ लोअर पहने था।चप्पल की जोड़ी दूर खेत के मेड़ पर रखी थी।पुलिस ने पंचनामा कर बॉडी को पीएम के लिए भेजा है। फिलहाल सच क्या है यह तो पोस्टमॉर्टम करने वाले काबिल चिकित्सक की रिपोर्ट तय करेगी।
लेकिन यह बात गौर करने काबिल है कि बीते कुछ दिनों से नदी नाले, तालाब और कुंवे शव को ठिकाने लगाने के अड्डे बनाये जा रहे हैं।जो पुलिस के लिए चिंता जनक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.