- Advertisement -

सुल्तानपुर- या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस

0 304

या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- नगर के खैराबाद से बुधवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकला। इमाम बाड़ा अहमद हुसैन साहब मरहूम से जुलूस निकला। जिसकी मजलिस को मौलाना असगर नकी ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि दस मोहर्रम सन 61 हिजरी को इमाम हुसैन ने 72 कुर्बानिया पेश की थी।सबसे आखिर में खुद इमाम हुसैन क़ुरबानी देने के लिए आए। जब वे खेमे से मैदान के लिए निकल रहे थे तो उनकी जुदाई पर खेमे में मौजूद महिलाओ और बच्चों में कोहराम मच गया। उन्होंने सबको संतावना दिया और मैदाने करबला में तीन दिन की भूखो प्यास में वो जंग किया कि यजीदी फौज रहम की भीख माँगने लगी। इस पर इमाम हुसैन ने तलवार रख लिया तो यजीदियो ने उन पर हमला बोल दिया। तलवार, नेजा, पत्थर और तीर की उन पर बारिश की। अंत में खंजर से गला काटकर उन्हें शहीद किया। इसी की याद में अंजुमन गुंचए मजलूमिया शहर सुल्तानपुर ने नौहा मातम किया। जुलूस शिया मस्जिद, अन्नू चौराहा, बाधमंडी, दरियापुर तिराहा होते घसीगंज करबला में शाम को समाप्त हुआ। बाधमंडी चौराहे पर जंजीर का मातम भी किया गया। इस अवसर पर हाज़ी मुजाहिद अकबर,शाहिद हुसैन, अनवार हैदर, रफअत हुसैन, कलबे हसन, जियाउल हसनैन आदि मौजूद रहे। ये जानकारी अजहर अब्बास ने दी।

सुल्तानपुर। मुहर्रम त्योहार को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.