- Advertisement -

सुल्तानपुर- सोनू सिंह व मोनू सिंह पर एक्सीडेंट के जरिए हत्या करने का लगा आरोप,मुकदमा दर्ज।

0 440

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

- Advertisement -

मायंग के निवर्तमान प्रधान के बड़े भाई की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत। गोसाईगंज थानाक्षेत्र कटका मामंग रोड पर‌ बीते 28 जून को महिलो तिराहे के निकट वाहन की टक्कर से निवर्तमान प्रधान के बड़े भाई और उनके मित्र हुए थे घायल, इलाज के दौरान जगदेव निषाद की मौत। निवर्तमान प्रधान रामदेव निषाद ने लगाया पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू पर एक्सीडेंट के जरिए हत्या करने का आरोप। मायंग गांव में प्रधान पद के लिए विश्वास लाने के बाद शुरू हुई थी दोनों पक्षों में तनातनी। एसपी सोमेन वर्मा बोले, प्रार्थना पत्र और घटना क्रम की चल रही जांच पड़ताल। जल्द की जाएगी आवश्यक विधिक कार्रवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.