- Advertisement -

अयोध्या रेप केस को लेकर बिहीप व बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, सपा नेता का फूंका पुतला।

0 100

अयोध्या रेप केस को लेकर बिहीप व बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, सपा नेता का फूंका पुतला।

- Advertisement -

- Advertisement -


सुल्तानपुर-बलदीराय संबाददाता।
बिहीप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता का पुतला फूंका। बलदीराय थाना क्षेत्र के बिंदेश्वरीगंज कस्बे में पुतला दहन के दौरान बजरंग दल बिहीप कार्यकर्ताओ ने दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी सपा नेता को फांसी दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस घटना में इंडी गठबंधन के चरित्र को उजागर कर दिया है।समाजवादी पार्टी के एक नेता की करतूत ने हिंदू संगठनों को हमलावर होने का मौका दे दिया है मामला राम की नगरी अयोध्या से जुड़ा हुआ है अयोध्या में एक सपा नेता ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके कई महीनो तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा जब उसे पेट में दर्द हुआ और परिवारजनों से अस्पताल दिखाने ले गए तो डॉक्टर ने जो कहा उसके बाद परिवारी जनों की होश उड़ गए नाबालिक प्रेग्नेंट निकली इसके बाद उसने अपने साथ हो रही शोषण की जानकारी परिवार को दी। बजरंग दल जिला संयोजक गौरव पांडे ने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कलंकित करने का घोर अपराध किया है। एक गरीब 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को सपा नगर अध्यक्ष मोईद खान द्वारा पिछले दो माह से ब्लैकमेल करते हुए जबरदस्ती बलात्कार किया जा रहा है जिस कारण नाबालिक बच्ची गर्भवती हो गई। जब पीड़ित के परिवार को पता चला तो उसने थाने में मुकद्दमा पंजीकृत कराया जिस पर सपा नेताओं द्वारा पीड़ित को समझौता करने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। बिहीप के प्रखंड अध्यक्ष रवि पाठक ने कहा कि अपराधी को अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। बलात्कारी को सांसद ने हर तरह से बचाने का प्रयास किया है जिस कारण कई दिन तक थाने में पीड़िता का मुकद्दमा पंजीकृत नहीं हो पाया। सचिन सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन का पीड़िता के पक्ष में किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है जिससे गठबंधन की सोच साफ पता चलती है कि वो अपराधी को बचाने का कार्य कर रहा है। मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस मामले की जांच फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर बलात्कारी को फांसी की सजा दी जाये। मोइद खान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए और कहा कि गठबंधन को अपराधी के खिलाफ मुंह खोलना चाहिए।
पुतला दहन में सचिन सिंह , कल्लू सिंह, अमित पांडेय, राहुल सिंह, दिनेश सिंह, जैनेन्द्र मिश्रा, जितेंद्र साहू ,हरिओम सिंह, सुनील सिंह, जिला मंत्री सोहन लाल, बिट्टू हलदर आदि लोग मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की अब नही है खैर , जायेगे जेल -सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.