- Advertisement -

चिकित्सक के डिमोशन के लिए प्राचार्य ने लिखा पत्र, तो हो गया प्रमोशन,प्राचार्य का दावा हवाहवाई।

0 183

चिकित्सक के डिमोशन के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने लिखा पत्र, — तो हो गया प्रमोशन,प्राचार्य का दावा हवाहवाई

- Advertisement -

- Advertisement -


सुल्तानपुर के मेडिकल कालेज में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ कम से कम तबादला करने के साथ तरह तरह आरोप लगाते हुए डिमोशन करने के लिए प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने पत्र लिखा था।खूब सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इसके बावजूद दूसरे दिन डा. अनिल कुमार को शासन ने प्रमोशन देते हुए उन्हें वृहद हॉस्पिटल का सीएमएस बना दिया गया। ऐसे में प्राचार्य की तरफ से लगाए गए आरोप गलत रहा।फिलहाल डा. अनिल कुमार रिलीव हो अयोध्या के कुमारगंज स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस के पद पर ज्वाइन कर ड्यूटी शुरू कर दी। वही प्राचार्य की निष्क्रियता के चलते सुल्तानपुर मेडिकल कालेज में मरीजों को न तो बेहतर सुविधा मिल रही है न ही ससमय कोई आता है।

नौनिहालों के जिंदगी से खिलवाड़ कतई नही होगा बर्दाश्त, एआरटीओ नंदकुमार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.