- Advertisement -

शुरू हुआ बचाव का खेल, अपने पाले की गेंद डाली पुलिस के पाले में,सामूहिक विवाह में हुए भ्रष्टाचार का मामला।

0 118

सामूहिक विवाह में आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला : निलंबित पंचायत सचिव को जांच टीम की क्लीनचिट

शुरू हुआ बचाव का खेल, अपने पाले की गेंद डाली पुलिस के पाले में

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- विकास खंड क्षेत्र बल्दीराय के महुली व भखरी गांव में सामूहिक विवाह योजना के पात्रों के चयन में हुई धांधली के मामले में समाज कल्याण विभाग से जुड़े और ब्लॉक से जुड़े कर्मचारियों को बचाने का काम शुरू हो गया है। आरोपों में रहे निलंबित पंचायत सचिव राहुल यादव को जांच टीम ने क्लीनचिट दे दी। जांच में उन्हें दोषी नहीं पाया गया है। अन्य तीनों को दोषी ठहराते हुए विभाग ने गेंद पुलिस के पाले में डाल दी है।रिपोर्ट में बल्दीराय के प्रभारी एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरी, ब्लॉक का लिपिक संदीप मिश्र व दलाली में शामिल महुली गांव की कंचन नामक महिला दोषी पाई गई। सीडीओ अंकुर कौशिक के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने तीनों के खिलाफ बल्दीराय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।इस प्रकरण में एडीओ समाज कल्याण व लिपिक संदीप मिश्र को निलंबित किया जा चुका है। इसी मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर निलंबित किए गए महुली गांव के पंचायत सचिव राहुल यादव को तीन सदस्यीय जांच टीम ने क्लीनचिट दे दी है। टीम के जिला प्रशिक्षण अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के मुताबिक राहुल यादव की भूमिका धांधली में नहीं पाई गई।पंचायत सचिव ने पात्रता का सत्यापन नहीं किया था। एडीओ समाज कल्याण व अन्य ने मिलकर पूरा खेल किया था। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने तीनों दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गेंद पुलिस के पाले में डाल दी है। बताया कि मामले की विवेचना अब पुलिस करेगी।

फ़्रांस क़ी लड़की सेलाडा बनी भारत की बहू।पहुँची गांव में

Leave A Reply

Your email address will not be published.