- Advertisement -

सुल्तानपुर-अचानक से उठा दर्द, अस्पताल पहुँचने से पहले सभासद ने तोड़ा दम।

0 215

दुःखद समाचार

●नही रहे पूर्व सभासद पवन सोनकर

- Advertisement -

●अचानक से उठा दर्द, अस्पताल पहुँचने से पहले तोड़ा दम

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) शहर के वार्ड नंबर-1 करौंदिया के पूर्व सभासद पवन सोनकर नहीं रहे ।अभी दोपहर अचानक से उनके सीने में तेज दर्द उठा और साँसे फूलने लगी तो आनन-फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल जब तक ले गए रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया ।।उनकी मौत से घर में कोह राम मच गया ।।करीबियों ने जब यह समाचार सुना तो वह स्तब्ध रह गए। पवन सोनकर अपने मृदु व्यवहार के लिए जाने जाते थे।लोकप्रियता के कारण कई बार क्षेत्र के सभासद भी रहे।

बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर हिन्दू संगठनों में उबाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.