सुल्तानपुर-(गजब हाल है)प्रधान ने 87 वर्षीय वृद्ध दंपत्ति को पीटा, खाकी ने दर्ज किया क्रास मुकदमा
प्रधान ने 87 वर्षीय वृद्ध दंपत्ति को पीटा, खाकी ने दर्ज किया क्रास मुकदमा।
सुल्तानपुर : दबंग प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में खुदे गड्ढे में गिरे और लहुलुहान हो गए। इसका खामियाजा 87 वर्षीय वर्ष नागरिकों को भुगतना पड़ा। प्रधान ने दंपती समेत उनके परिजनों को घर में घुसकर जमकर पीटा। पीड़ित दंपति ने जब पुलिस को आप बीती सुनाई तो कादीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंदा रायपुर गांव से जुड़ा हुआ है। कादीपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
सुल्तानपुर- मण्डी सचिव पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाकर कहा मैं हूं भारतीय सेना का सिपाही।