सुल्तानपुर जिलाधिकारी ने रामचेत मोची को बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाया।
जिलाधिकारी से कांग्रेसियों के साथ मिले रामचेत मोची
रामचेत ने बताई समस्याएं
जिलाधिकारी ने रामचेत को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाया।
जिला अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना से मंगलवार को गुप्तारगंज विधायक नगर चौराहे पर मोची की दुकान करने वाले रामचेत मोची कांग्रेस नेताओं के साथ मिले। रामचेत ने जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बुधवार को रामचेत को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान आने के लिए कहा है। राम चेत ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा है कि उनकी जो भी समस्याएं हैं बुधवार को अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। आपको बताते चलें कि राहुल गांधी सुल्तानपुर आगमन के दौरान गुप्तारगंज के विधायक नगर चौराहे पर मोची की दुकान करने वाले रामचेत से मिले थे। उनके व्यवसाय से संबंधित अन्य जानकारियां उन्होंने हासिल की थी।इसके बाद उन्होंने करीब 2 लाख के ऊपर की लागत से जूता सिलाई की मशीन रामचेत को उपलब्ध कराई गई थी। मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी वह अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ रामचेत जिलाधिकारी से मिले।
विधायक ताहिर ने सुल्तानपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने और आर्थिक पैकेज देने की उठाई मांग