- Advertisement -

सुल्तानपुर-डीएम व सीडीओ के फाईलेरिया की दवा खाने के बाद अभियान की हुई शुरुआत।

0 160

डीएम व सीडीओ ने फाईलेरिया की दवा खाकर अभियान की किया शुरुआत

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से ही नही बल्कि देश से फाईलेरिया/हांथीपांव बीमारी के समूल नाश के लिए 10अगस्त से 2सितम्बर तक वृहद स्तर पर अभियान की शुरूआत होगी,इस अभियान में अन्य 8 विभागों को शामिल किया गया है जो घर-घर जाकर फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ समाप्त करने के लिए दवाएं खिलाए गी,इसकी शुरूआत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दवा खाकर की,स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी,मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा,जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव,डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी,डाॅ.ओजस्वी,डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राहुल तिवारी सहित स्वास्थ विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फाईलेरिया बीमारी की खुराक ली,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की फाईलेरिया की दवा सभी को खाना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगें,उन्होनें कहाकि फाईलेरिया की दवा का किसी भी प्रकार का शरीर पर दुष्प्रभाव नही होगा

सुल्तानपुर- प्रधान के खिलाफ जांच के बाद लगभग डेढ़ लाख की निकली रिकवरी,डीसी मनरेगा ने दी जानकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.