- Advertisement -

सुल्तानपुर-त्रिदिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ प्रारंभ।

0 90

रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का प्रारंभ हुआ

- Advertisement -

- Advertisement -

आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को रोटरी क्लब सुल्तानपुर व नंदिनी आई केयर के संयुक्त तत्वाधान में स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिदिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन के.के. श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन डॉक्टर रवि त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना है। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका संवर्ग में 3-3 कैटेगरी है, अंडर 11, अंडर 15 व अंडर 19 | प्रत्येक कैटेगरी के अलग-अलग मैच होने हैं।
रोटरी के अध्यक्ष संजय केसरवानी व सचिव डॉ अभिषेक पांडेय ने बताया कि आज के खेले गए मैच में अंडर 11 बालिकाओं में प्रथम स्थान पर स्टेला मॉरिस कान्वेंट की अपूर्वा यादव, द्वितीय स्थान पर KNICE की आफ़िया व तृतीय स्थान पर सरस्वरी विद्या मंदिर की प्रांजलि पांडेय रही। सभी प्रतिभागियों को रोटरी के सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। पूर्व सह मंडलाध्यक्ष रो. संदीप कुमार ने बताया श्रृंखला के अन्य मैच 17 व 18 अगस्त को होंगे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन नीरव पांडेय व डॉ पूजा शुक्ला ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.