- Advertisement -

सुल्तानपुर-दिल्ली से तेरहवीं में शामिल होने घर आये युवक पर चली गोली,आशनाई के पुराने विवाद का बताया जा रहा है मामला।

0 292

[ बेखौफ बदमाशों ने फार्मा कम्पनी के कर्मचारी को मारी गोली,सनसनी

दो दिन पूर्व दिल्ली से तेरहवीं में शामिल होने घर आया था युवक

- Advertisement -

गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
सुलतानपुर। सरे बाजार दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों नें सेमरी चौकी से चंद कदम दूर दिल्ली से परिवार में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आये फार्मा कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया,जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। घायल के बयान और बाजार में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।मामला जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत सेमरी चौकी स्थानीय कस्बे से जुड़ा है। इसी चौकी क्षेत्र के दूबे का पुरवा चांदपुर के रहने वाले अवनीश दूबे (24) पुत्र ओंकारनाथ दूबे दिल्ली में एक फार्मा कम्पनी में काम करते हैं। वह अभी दो दिन पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा देने व परिवार में हुई मौत के बाद सोमवार को पड़ी तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आये हुए थे। इसी बीच दोपहर को पूड़ी निकालते वक्त खराब हुए गैस चूल्हे के पार्ट को लेने वह बाइक से सेमरी बाजार आये हुए थे। तभी उनकी मुलाकात इसी कोतवाली के कारेबन निवासी आदर्श सिंह बादल व आदित्य सिंह मार्शल से हो गई। कहासुनी के बीच इन लोगों ने अवनीश पर फायर झोंक दिया। गोली अवनीश के गले को छूती हुई निकल गई। जिसके बाद वह लहू लुहान होकर गिर पड़ा। आनन – फानन में उसे मेडिकल कालेज सुल्तानपुर लाया गया,जहां से उसे गंभीर देख ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया है। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया। वहीं जयसिंहपुर पुलिस बयान और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
[ अपडेट न्यूज
*आशनाई के पुराने विवाद में सेमरी में चली गोली आ रही है जानकारी -सूत्र। *

- Advertisement -

जयसिंहपुर।सुल्तानपुर, तीन वर्ष पहले तक दोनों ही गुटों में काफी अच्छा संबंध था। दोनो एक ही साथ उठते बैठते थे एक ही साथ खाते पीते थे। इसी बीच दोनो गुटो के बीच में एक युवती को लेकर विवाद छिड़ गया ।बात इतनी बढ़ गई कि दोनो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए । मामले को तूल पकड़ता देख कई बार क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो ने सुलह समझौता भी कराया। इन सब के बाद भी युवकों की आपसी रंजिश चलती रही ।कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने भी सुलह समझौता कराकर मामले को दबाने की कोशिश की ।अभी कुछ दिन पहले ही दोनो गुटों में टांडा बांदा राजमार्ग पर जमकर विवाद हुआ था ।मामला कोतवाली तक पहुंचने पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी और तत्कालीन चौकी इंचार्ज सेमरी ने मामले में सुलह समझौता कराकर घटना को दबा दिया। समय रहते पुलिस ने की होती उचित कार्यवाही तो मामला यहां तक नहीं पहुंचता ।
मालूम हो कि सोमवार को अपरान्ह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी से चन्द कदम की दूरी पर बाजार आए दोनो गुटों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया । प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो एक गुट के युवकों द्वारा दूसरे गुट के युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया जिसके बाद युवक ने भागते हुए हमलावर युवक पर फायर झोंक दिया। जिसमें अवनीश उर्फ अमन दूबे निवासी चांदपुर दूबे पुरवा कोतवाली क्षेत्र जयसिंहपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।अमन के साथ मौजूद साथियों ने घायल अवनीश उर्फ अमन को घटनास्थल से मोटरसाइकिल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।गोली चलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा , सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह,कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, थाना प्रभारी गोसाईगंज,मोतीगरपुर भी मौके पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस हमलावरों की धर पकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है । सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने कहा कि हमलावर जल्द गिरफ्तार होंगे कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

खबर चलने के बार एक बार फिर चर्चा में प्रमुख मोनू सिंह,व विधायक विनोद सिंह का दिया गया पूर्व का बयान।अब विधायक द्वारा दिए गए भावुकता पूर्व बयान पर क्षत्रिय समाज में चर्चा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.