- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट

0 97

प्रेस नोट- 211
दिनांक 05.08.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा एक अपराधी जिसने चाकू मार कर हत्या का प्रयास किया था। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 308/2024 धारा-109/352 बीएनएस व 3(2)v SC/ST ACT मे वांछित अभियुक्त नसीबउल्ला पुत्र हफीज उल्ला शेख निवासी ग्राम जोलीमीरगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को जोलीमीरगंज गोसाईगंज मोड – जयसिंहपुर रोड के पास से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय को भेजा गया।
गिरफ्तार अभि0-
1 नसीबउल्ला पुत्र हफीज उल्ला शेख निवासी ग्राम जोलीमीरगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
बरामदगी- छोटा चाकू व जामा तलाशी से प्राप्त 180 रूपये
गिरफ्तारी का स्थान – जोलीमीरगंज गोसाईगंज मोड – जयसिंहपुर रोड के पास से
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल
2.का0 अजातशत्रु पाण्डेय

थाना कादीपुर
कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा 03 नफर हत्या के वांछित अभियुक्तगण 1. रोशन निषाद 2. मोटू उर्फ राजवन्त निषाद 3. सेट्ठी उर्फ सुनील कुमार निषाद को गिरफ्तार किया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-358/24 धारा115(2)/110/352/351(2)/191(2)/191(3)/103 बी0एन0एस0 पहले से पंजीकृत है । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

- Advertisement -

  1. रोशन निषाद पुत्र बनवारी लाल निवासी बरवारीपुर (निषाद बस्ती) थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  2. मोटू उर्फ राजवन्त निषाद पुत्र स्व0 नन्दू उर्फ नन्दलाल निषाद निवासी बरवारीपुर (निषाद बस्ती) थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  3. सेट्ठी उर्फ सुनील कुमार निषाद पुत्र ढोंढे उर्फ सूर्य नारायन निषाद निवासी बरवारीपुर (निषाद बस्ती) थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष
    बरामदगी आलाकत्ल –
  4. रोशन निषाद पुत्र बनवारी लाल उपरोक्त के पास से एक अदद राड (पाइप) लोहे का बरामद हुआ ।
  5. मोटू उर्फ राजवन्त निषाद पुत्र स्व0 नन्दू उर्फ नन्दलाल निषाद उपरोक्त के पास से एक अदद बांस का डण्डा बरामद हुआ ।
    पुलिस टीम –
  6. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह
  7. निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
    3.उ0नि0 अभिषेक सिंह
  8. का0 धर्मेन्द्र सिंह

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

सुल्तानपुर- एआरटीओ नंद कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में मारा छापा

Leave A Reply

Your email address will not be published.