- Advertisement -

सुल्तानपुर-बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व कट्टरपंथियों‌ की बर्बरता के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग

0 76

हिन्दू उतरे सड़क पर,बांग्लादेश पर भड़का आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व कट्टरपंथियों‌ की बर्बरता के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

हिंदू रक्षा समिति ने निकाला शहर में मार्च

हाथों में स्लोगन लिखित तख्तियां लेकर महिलाएं व युवतियां भी मार्च में रही शामिल

डीएम को ज्ञापन सौप कर भारत सरकार व यूएनओ से बांग्लादेश पर डायरेक्ट एक्शन लेने की मांग की

- Advertisement -

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विशाल प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

सुलतानपुर। बांग्लादेश में सत्ता बेदखली के बाद हिंदू परिवारों पर हुए अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
शनिवार को हिन्दू रक्षा समिति के साथ सभी हिंदू संगठनों ने एकत्र होकर जिला मुख्यालय सुलतानपुर में विरोध-प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा, जिसमें हिंदू परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई।ज्ञापन में भारत सरकार व यूएनओ से बांग्लादेश पर डायरेक्ट एक्शन लेने के साथ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व कट्टरपंथियों की बर्बरता के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग की गई है।जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले दर्जनों हिंदू व सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ता एकत्र हुए।प्रदर्शन में हिन्दू रक्षा समिति के पीठाधीश्वर महंत भागवत भूषण बाल स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद से बांग्लादेश में कट्टर पंथियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से समूल नष्ट करने और बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर करने के लिए जो कत्लेआम, लूटपाट,आगजनी, महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ व जबरन सरकारी पदों से इस्तीफ़ा लेने की जो घटनाएं हो रही हैं।उसने समूची मानवता को शर्मसार कर दिया है। बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिया जाए और मारे गए लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। उनकी नष्ट की गई संपत्ति की भरपाई किये जाने व दोषी कट्टरपंथियों की संपत्ति जब्त कर उन्हें यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके बाद हिंदू प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर पड़े। फिर कलेक्ट्रेट से होते हुए डाकखाना,शाहगंज चौराहा, चौक ठठेरी बाजार,सब्जी मंडी जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन तक लम्बा मार्च निकाला।हिंदू संगठनों के लोग हाथों में तख्तियां लिए थे, जिसमें हिंदू परिवार को न्याय दो के स्लोगन लिखे थे। सभी लोग हिंदुओं को न्याय दो न्याय-दो के नारे लगा रहे थे।मार्च पुनः तिकोनिया पार्क में पहुंचकर विसर्जित हो गया।इस मौके पर जिले के साधू संतो में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार दूबे पुरानी हनुमान गढ़ी, रमाकांत पाण्डे,बाबा रामयज्ञ तिवारी,बाबा विश्वनाथ गिरि, दुर्गेश त्रिपाठी,विभाग संघ चालक डॉ एके सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी,
विधायक राजबाबू उपाध्याय, सीताराम वर्मा,राजेश गौतम, जिला संघ चालक डॉ अवधेश दूबे, जिला प्रचारक आशीष जी, विहिप के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख नागेन्द्र सिंह,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,
भानु सिंह,विजय सिंह रघुवंशी,सोहनलाल मौर्या,गौरव पाण्डे, सुशील सिंह, दिवाकर सिंह, बबिता तिवारी समेत मातृशक्ति,वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सक, अधिवक्ता,व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी एवम् अन्य जिलेवासी समेत तमाम हिंदू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अमेठी -52 सैम, मैम बच्चो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Leave A Reply

Your email address will not be published.