सुल्तानपुर- बिजली सप्लाई बाधित, ग्रामीणों में गुस्सा, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की चेतावनी
बिजली सप्लाई बाधित, ग्रामीणों में गुस्सा, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की चेतावनी
सुल्तानपुर : कोतवाली देहात अंतर्गत पुरैना गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नियमित बिजली आपूर्ति देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि फ्यूज खराब होने पर लाइनमैन राकेश सूचना देने के बाद भी ट्रांसफार्मर पर नहीं आते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई दिन तक बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाती है। ग्रामीणों ने लाइनमैन राकेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। बिजली आपूर्ति नियमित नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीण राजेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के एक्स ईएन से शिकायत की गई लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। हम लोग कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन को बाध्य हो रहे हैं।
सुल्तानपुर- प्रधान के खिलाफ जांच के बाद लगभग डेढ़ लाख की निकली रिकवरी,डीसी मनरेगा ने दी जानकारी।