- Advertisement -

सुल्तानपुर-लगभग डेढ़ लाख के बरामद मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

0 78

प्रेस नोटः- जनपद सुलतानपुर
साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सुलतानपुर
दिनांकः-13.08.2024

- Advertisement -

गुमशुदा/खोए हुए 10 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 1लाख 50 हजार रूपये) बरामद अपने खोये/गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

- Advertisement -

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर महोदय श्री सोमेन बर्मा के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री अरुण चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ/नोडल पुलिस अधिकारी श्री अब्दुस सलाम खान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 10 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये है, को बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल फोन के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर थाना टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 10 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक-13.08.2024 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया
बरामदगीः- 10 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये)
साइबर थाना टीम जनपद सुलतानपुर-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
  2. निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
  3. का0 लोकेन्द्र राजपूत
  4. म0का0 प्रियंका देवी
    नोट- थाना साइबर क्राइम जनपद सुलतानपुर द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार की साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर डायल करे, एवं उसके उपरांत साइबर क्राइम पुलिस थाना सुलतानपुर के मो0नं0 9454401121, 6307326585, 7839863768, 9670798706 पर सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ।

सुल्तानपुर-सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.