सुल्तानपुर- सपा का छात्र और नौजवान जागरूकता अभियान शुरू
सुल्तानपुर- सपा का छात्र और नौजवान जागरूकता अभियान शुरू।
सपा के छात्र एवं नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान की मंगलवार से शुरुआत हो गई।सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सहजाद अहमद ने बताया कि अभियान सात सितंबर तक चलेगा। इस दौरान शहर के दरियापुर दलित बस्ती में छात्र,नौजवान,पीडीए जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर शिव मंगल तिवारी,मुकेश कुमार,अमरीश कुमार गौतम,जरताब रजा खान,दीपक कुमार, समीर अहमद,नदीम सिद्दीकी, भाजन यादव,अली अहमद, प्रशांत यादव,मानवेन्द्र यादव,साहिल खान,आशिफ खान,मोहम्मद हिमांशु यादव,अनिल कुमार गौतम व संतोष कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि।