- Advertisement -

सुल्तानपुर- इसौली विधायक ने सदन में नियम 51 और नियम 301 के तहत रखी अपनी बात

0 185

इसौली विधायक ने सदन में नियम 51 और नियम 301 के तहत रखी अपनी बात

187 इसौली में कई जर्जर सड़कों का पुनः बनना नितांत आवश्यक : मोहम्मद ताहिर विधायक

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- विधायक ताहिर खान ने नियम 51और नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा में अपनी बात को मजबूती से पेश किया।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा 187 इसौली के अंतर्गत ग्राम हसनपुर में पश्चिम मोहल्ला के कप्तान अरुज खान और चांद के घर से होते हुए राजा की कोठी तक सड़क के बिल्कुल खराब हो जाने की बात कही। इस सड़क की लंबाई लगभग 400 मीटर होगी। इसी तरह पश्चिम दरवाजा कब्रिस्तान से डाकघर हसनपुर तक की सड़क पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है। इस सड़क की भी लंबाई लगभग 400 मीटर ही होगी । इन दोनों सड़कों का लोक महत्व में बन जाना नितांत आवश्यक है। विधायक इसौली मोहम्मद ताहिर खान ने आगे अपनी बात रखी कि कोरोना महामारी के समय एनएचएम में समायोजन के संबंध में कई जिलों के लोगों ने अपनी अपनी सेवाएं दी थी। उस समय जब कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था ऐसे मुश्किल हालात में उन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा की थी । ऐसे सभी लोगों के समायोजन की मांग मैं करता हूं जिससे उत्तर प्रदेश सरकार जब भी चाहे इन्हें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी साथ ले सकती है। यह अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे। एक अन्य मांग में विधायक ने जनता की याचिका जो ऐंजर ग्राम सभा निवासी रविशंकर ने दी थी। उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन को लिखित रूप में सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में सूचित किया गया था लेकिन जनपद प्रशासन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्राम सेवरा से ग्राम सभा देवरा की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उसका भी लोक महत्व में पुनः बनना आवश्यक है। इस सड़क की लंबाई लगभग 5 किलोमीटर है। इस तरह इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सदन में अपनी बातों को बहुत ही मजबूती से रखा। उनके द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मजबूती से प्रयास किया जाता रहा है।

सुल्तानपुर-आरोपी मनचलों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के खिलाफ किया केस दर्ज।छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.