- Advertisement -

सुल्तानपुर- ब्लाक पर तैनात मनरेगा तकनीकी सहायक की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हूई थी मौत,परिजनों से मिले ब्लाक प्रमुख।

0 132

सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड में तैनात मनरेगा तकनीकी सहायक अर्जुन सिंह की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।सूचना पर बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने मृतक के गांव भटकोली मजरे रामापुर ब्लाक धनपतगंज जाकर जेई की पत्नी सुषमा सिंह व बच्चो को दी आर्थिक सहायता राशि परिवार को बधाई ढांढस भविष्य में हर स्तर से परिवार की मदद करने की बात कही ।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में शिव कुमार (एडीओ आईएसबी) स्मिता सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बल्दीराय चंद्रनाथ पांडेय,विजय सिंह, हरि वंश सिंह (पूर्व एडीओ समाज कल्याण अधिकारी) प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुल्तानपुर- लहूरी सिंह प्राणघातक हमला मामले में दो दरोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.