- Advertisement -

सुल्तानपुर- ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को बांटी गईं 7 ट्राई साइकिल

0 165

ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को बांटी गईं 7 ट्राई साइकिल

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय ब्लाक परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को वितरण किया गया। 7 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। ट्राई साइकिल मिलने पर दिव्यांग खुश नजर आए।कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जन सामान्य के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए कई तरह की सुविधाएं सरकार दे रही है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि उत्साह के साथ जीवन जीएं, हीन भावनाओं से दूर रहें। सरकार हर किसी की मदद के लिए तैयार खड़ी है।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राधेश्याम वर्मा,एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरी,एडीओ आईएसबी शिवकुमार,प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,प्रधान कमाल खान,बिजेंद्र उर्फ बहादुर तिवारी,सचिव अरविंद सिंह, सचिव दीप्ति यादव,सचिव घनश्याम यादव,हरिभान सिंह,ठेकेदार तौसीफ खान आदि मौजूद रहे।

किसानों को पानी कराया गया उपलब्ध,टेल तक पर्याप्त मात्रा में और जल पहुंचाने को लेकर प्रयासरत।-सिंचाई खण्ड सुलतानपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.