सुल्तानपुर-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाली गयी शांतिमार्च यात्रा।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाली गयी शांतिमार्च यात्रा।
विभाजन से प्रभावित परिवारों के परिजनों को किया गया सम्मानित।
सुलतानपुर 14 अगस्त/ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर तिकोनिया पार्क से शांतिमार्च यात्रा मा0 जनप्रतिनिधियों- मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तिकोनिया पार्क में मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा सहित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात तिकोनिया पार्क से मा0 जनप्रतिनिधियों व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर शांतिमार्च यात्रा रैली प्रारम्भ की गयी, जो डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा से बाधमंडी होते हुए श्री गुरूनानक विद्यालय परिसर पंजाबी कालोनी सुलतानपुर पर समाप्त हुई।
तत्पश्चात विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाजन से प्रभावित परिवारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा परिसर के पास लगे शिला फलकम पर पुष्प अर्पित किया गया।
तत्पश्चात श्री गुरूनानक विद्यालय परिसर में विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी का मा0 जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उद्घाटन व अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि/प्रदेश प्रवक्ता भाजपा मनीष शुक्ला द्वारा विभाजन से सम्बन्धित विचार एवं अखण्ड भारत की सोंच को प्रस्तुत किया गया।
गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदया, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, कार्यक्रम के आयोजक जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय व जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार को सिरोपाव व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में सभी प्रभावित परिवारों व मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने विभाजन से सम्बन्धित अपने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा द्वारा विभाजन से सम्बन्धित अपने विचार व्यक्त किये गये।
तत्पश्चात विभाजन से प्रभावित विस्थापित परिवारों-सरदार गुरूचरन बग्गा, सरदार गुरूदेव सिंह, माता लाभकौर, कल्याण सिंह (खालसा मेडिकल), सरदार कीरत सिंह, माता प्रीतम कौर, हरवंश कौर, जसवीर कौर, दीवान सिंह, बुद्ध सिंह आदि को विभाजन विभीषिका स्मृति चिन्ह व सिरोपाव भेंटकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासविद राज खन्ना द्वारा विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित विस्तृत इतिहास को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार प्रोफेसर राधेश्याम जी द्वारा विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित विचार व्यक्त किये गये। गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों व मुख्यवक्ता का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के सरदार महेन्द्र पाल सिंह, सरदार तेजेंदर सिंह, सरदार दलजीत संत, सरदार परमजीत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक कमेटी सरदार सुदीप सिंह ने किया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
सुल्तानपुर।नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा में शामिल हुई डीएम कृतिका ज्योत्सना व सीडीओ अंकुर कौशिक।