- Advertisement -

सुल्तानपुर-शिक्षामित्रों का बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

1 81

शिक्षामित्रों का बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -

- Advertisement -

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय आह्वान पर जनपदीय कमेटी की ओर से सोमवार को शिक्षामित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए के प्रतिनिधि डीसी एमडीएम संदीप यादव को सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर,संवाददाता।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को जनदीय कमेटी की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रो ने मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए के प्रतिनिधि जिला समन्वयक एमडीएम संदीप यादव को सौंपा।
जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ने कहाकि संगठन की प्रमुख मांगों में अध्यादेश लाकर समायोजन किया जाए या 40000 मानदेय किया जाए, महिला शिक्षामित्र का उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थान पाने का अवसर प्रदान किया जाए। जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालय में वापस कराया जाए। मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाने के साथ चिकित्सीय अवकाश कैशलेस चिकित्सा की सुविधा व आयुष्मान कार्ड सुविधा प्रदान की जाए। संचालन महामंत्री प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र तिवारी , शमीम अहमद, दिनेश उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, निजाम खान, रमन तिवारी, विनय पाण्डेय, राकेश शुक्ला,गायत्री सिह, अशोक सिंह गौरा, देवेंद्र तिवारी, सुरेश चन्द्र यादव,अनिल यादव, लक्ष्मण सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र भास्कर , रणजीत सिंह, मेवालाल प्रजापति, राममिलन भारती,रमाकांत तिवारी, भजनलाल, अशोक तिवारी, ज्ञान शंकर पाठक भारत यादव, पूनम मिश्रा, रीना उपाध्याय, किरण वर्मा ,राम शिरोमणि वर्मा,दीप कुमार मिश्रा, अखिलेश तिवारी,रईसखान,अवधेश पाण्डेय आदि रहे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अपनी कार में पत्नी की हत्या करने वाले पति को आज मिली अजीवन कारावास की सजा।

1 Comment
  1. ajwpcaoxtb says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.