- Advertisement -

सुल्तानपुर-हाथों में टैबलेट मिला तो खिल उठे छात्राओं के चेहरे

1 125

हाथों में टैबलेट मिला तो खिल उठे छात्राओं के चेहरे

- Advertisement -

- Advertisement -

बल्दीराय,सुल्तानपुर। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को हर्ष महिला पीजी कॉलेज देहली बाज़ार में टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हर्ष पीजी कॉलेज देहली बाजार में 150 टेबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि हर्ष ग्रुप के चेयरमैन/प्रबंधक व इसौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भाजपा विकास शुक्ल ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को डिजिटल जागरूक करने के लिए स्मार्टफोन,टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया।भाजपा सरकार घोषणा पत्र में की गई घोषणा समय पर पूरी कर रही है। स्मार्टफोन के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग मिलेगा। कहा कि आज का युग तकनीकी युग है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है। वह बेहद सराहनीय है। टैबलेट पाने से छात्राएं भी उत्साहित दिखे। सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र मजबूत होंगे।इस मौके पर डॉ सुरेखा,डॉ वर्षा,डॉ उषा,महादेवी,डॉ रीमा,सपना,ऐश्वर्या,श्रुति,राजेंद्र नाथ पांडेय,संदीप श्रीवास्तव,हौसिला तिवारी,अब्दुल रसीद,नीरज आदि मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता संतोष कुमार हत्याकांड में मुकदमा हुआ दर्ज, वजह भी आई निकल कर सामने,देखे रिपोर्ट।

1 Comment
  1. ffhhmzotmu says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.