सुल्तानपुर KNIT में डेवलप्मेंट प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ सम्पन्न।
आज 31, जुलाई को कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान में एक सप्ताह चलने वाले स्टाफ डेवलप्मेंट प्रोग्राम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
जिसमें संस्थान के निदेशक डा. आर.के उपाध्याय ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस. श्री बृजेश मिश्रा का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। आई.पी.एस. बृजेश मिश्रा ने अपने व्यख्यान में स्टाफ की ट्रेनिंग की महत्ता को विस्तार से समझाया और एक सप्ताह चली इस ट्रेनिंग की प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण होते हैं इसलिए अधिकारियों को यह भी सलाह दी कि वह अपने मातहत कर्मियों के विशेष गुण के पहचान कर यदि उसके अनुसार ही कार्य कराते हैं तभी देश तेजी से प्रगति करेगा। इस समापन समारोह से ठीक पहले ब्रह्मकुमारी संस्था की संचालिका नीलम दीदी ने अपने व्याख्यान में जीवन को सुखमय बनाने के लिये आहार- व्यायाम को संतुलित बनाने के तरीके से वहाँ उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं आचार्यों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि आई.पी.एस. बृजेश मिश्रा एवं संस्थान के निदेशक डा.आर के उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को एवं कार्यक्रम के समन्वयक डा.आरुणी सिंह एवं संयोजक डा.प्रदीप कुमार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन में समन्वयक डा. आरुणी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे इसी तरह के आयोजित कराते रहने का वचन दिया।