- Advertisement -

भाजपा ने सर्वसम्मति से पार्वती को घोषित किया धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी

0 150

भाजपा ने सर्वसम्मति से पार्वती को घोषित किया ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में धनपतगंज ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी पर हुआ मंथन

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर।भाजपा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित हुई।बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों ने धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर मंठन किया।कोर कमेटी के 10 सदस्यों में से मौजूद 9 सदस्यों ने सर्वसम्मति से पार्वती पत्नी स्वं राम प्रताप सरोज को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।बैठक में मौजूद क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,शहर विधायक विनोद सिंह,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, आनन्द द्विवेदी आदि ने सर्वसम्मति से पार्वती देवी को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति दी। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पार्वती क्षेत्र पंचायत संख्या वार्ड नंबर 3 सेमरौना एवं पिपरी सांईनाथपुर से सदस्य है‌।भाजपा प्रत्याशी 20 अगस्त को धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।22 अगस्त को मतदान होगा।बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री महिला मोर्चा बबिता तिवारी, मंडल प्रभारी अर्जुन पटेल, आशीष सिंह रानू, धनपतगंज मंडल अध्यक्ष सूर्य नारायण पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.