- Advertisement -

सुलतानपुर। जल निगम विभाग के अधिशाषी अभियंता के हत्याकांड में दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में गए जेल, बिहार के रहने वाले थे दोनों आरोपी।

1 152

सुलतानपुर। जल निगम विभाग के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार हत्याकांड में आरोपी सहायक अभियंता अमित शाह व सह कर्मी प्रदीप राम को बरामद हथियार के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश। प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट अविनाश चन्द्र गौतम की अदालत ने दोनों की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश। बिहार के रहने वाले थे दोनों आरोपी

पुलिस के जरिये सामने लायी गयी कहानी के मुताबिक अधिशाषी अभियंता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग। फिलहाल पुलिस टीम के सभी सदस्यों ने किसी तरीके से बचा ली अपनी जान,किसी को नहीं आई खरोच। मुखबिर की सूचना पर दूबेपुर तिराहे के निकट से पकड़े आरोपियो के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी बताई जा रही बरामद। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दूबेपुर की तरफ से मोटरसाइकिल से आकर लखनऊ भागने के फिराक में थे आरोपी,फिलहाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पाने में रही सफल। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों दूबेपुर क्षेत्र का अपराधों में लिया जा रहा ज्यादा सहारा

- Advertisement -

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आरोपियो ने पुलिस की पकड़ में आते ही सुबह से ही अपने बचाव के लिए जगह-जगह भागने व प्लान बनाने की बात बताकर अपनी जान बचाने के लिए की थी मांग। हत्या की वारदात को अंजाम देने के दौरान मृतक संतोष कुमार के जरिये आरोपी प्रदीप राम के दाहिने हाथ मे दांत काटने की वजह से बहुत दर्द होने की बात कहने की रिपोर्ट भी आई है सामने। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियो के जरिये घटना के बारे में कुछ भी न बता सकने बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपने को बचा लेने की डिमांड पुलिस से करने की बात आई है सामने

अधिशाषी अभियंता की हत्या मामले में बलिया जिले के रहने वाले मृतक के भाई संजय कुमार ने दर्ज कराई है एफआईआर। कोतवाली नगर अंतर्गत विनोवापुरी स्थित राकेश पाण्डेय के मकान में किराए पर रहते थे अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार। साथ मे संदीप विश्वकर्मा व प्रदीप यादव को भी उसी मकान में रहने का किया गया है जिक्र

बीते शनिवार की सुबह संदीप के जरिये सामान लाने बाहर गये होने के दौरान आरोपी अमित कुमार शाह ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम। सामान लेकर संदीप के वापस लौटने पर खून से सने मिले बताए जा रहे आरोपी अमित व उसके साथी। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता के मुंह व नाक पर टेप चिपकाकर उनकी सांस बंद कर देने व उनकी जान निकल जाने की पुष्टि हो जाने पर ही वहां से निकले थे आरोपी। आरोपियो के जरिये घटना के बारे में किसी से कुछ कहने पर संदीप को भी धमकाने की बात आई है सामने। बाद में संदीप के शोर मचाने पर आस-पास के लोगो के इकट्ठा होने का किया गया है जिक्र

- Advertisement -

संतोष कुमार के सिर में चोट लगने व सांस बंद कर देने की बात बताई जा रही मौत की वजह। फिलहाल अधिशाषी अभियंता की शारीरिक बनावट व सामने आ रही हत्या की वजह से इन दोनों आरोपियों के अलावा अन्य लोगो के भी शामिल होने की जताई जा रही संभावना। मात्र दो आरोपियो के जरिये बिना किसी घातक हथियार का सहारा लिए संतोष कुमार को अपने काबू में कर उसे मौत के घाट उतारना नहीं उतर रहा किसी के गले। दर्ज कराई गई एफआईआर में सहायक अभियंता अमित व उसके अज्ञात साथियों का हुआ है जिक्र। फिलहाल एफआईआर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने का हुआ है जिक्र। घटना स्थल से जुड़े परिसर में उस दौरान किसकी-किसकी हुई थी इंट्री और कौन-कौन,कब-कब किन सामानों के साथ निकले है घटना स्थल से बाहर,निष्पक्ष जांच हुई तो सब कुछ आएगा सामने। एफआईआर के मुताबिक कई लोगो ने आरोपियों को भागते हुए है देखा,फिलहाल अभी तक दो आरोपी ही आ सके है सामने

एफआईआर में कही गई बात के मुताबिक बीते 15 अगस्त की शाम हुई वार्ता में संतोष कुमार ने अपने भाई से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो को करने वाली एजेंसियो की ब्लैक लिस्ट व 250 पेज की चार्जशीट बनाने की कही थी बात। आरोपी अमित शाह के खिलाफ लिखा-पढ़ी की रंजिश भी लाई जा रही सामने। इसके अलावा विभाग से जुड़ा ही एक बड़े स्तर का मामला भी जुड़े होने की चर्चाएं है तेज। फिलहाल निष्पक्ष तरीके से हुई जांच व सीसीटीवी फुटेज से बिना छेड़छाड़ किये सारे तथ्य लाये गये सामने तो जल्द ही आगे की हकीकत आ सकती है सामने। सीओ नगर शिवम मिश्रा को मिली है प्रकरण की जांच,जल्द ही आगे की कहानी होगी साफ

रिपोर्ट-अंकुश यादव

सुल्तानपुर-बीएसए द्वारा शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन की बहाली के निर्णय का शिक्षक संगठन ने किया स्वागत

1 Comment
  1. ojdeofirex says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.