- Advertisement -

सुल्तानपुर-बीएसए साहब जरा इधर भी नजरे करिए इनायत,नहर की पटरी पर चल रहा है नौनिहालों का स्कूल।

0 133

सुल्तानपुर- (KDNEWS)

- Advertisement -

- Advertisement -


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी साहब अपनी नजरे यहां भी करे इनायत। माइनर की पटरी को कब्जा कर मात्र डेढ़ से दो मीटर की दूरी पर चल रहा है बच्चों का कक्षा एक से पांच तक का प्राइवेट स्कूल,पहले भी यह स्कूल का विवादों से रहा है नाता, कुछ वर्ष पूर्व छत का छज्जा टूटने से नहर में गिरे थे बच्चे,हुए थे गंभीर घायल,माइनर के बगल व बारिश के मौसम के साथ बाउंड्री वाल के ना बने होने के चलते कभी भी हो सकता है नौनिहालों के साथ हादसा।कूरेभार विकास क्षेत्र के अयोध्या, प्रयागराज मेन रोड के पास पुरखीपुर चौराहे पर चल रहा राज पब्लिक स्कूल का मामला।

सुलतानपुर जिले के चर्चित धनपतगंज ब्लाक प्रमुख के उप चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.