सुल्तानपुर में देखे पुलिस की कार्यवाही, शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म का आरोप,हिरासत में।
सुल्तानपुर- शादी का झांसा देकर दो साल दुष्कर्म का आरोप,मुकदमा दर्ज।बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने के मामले में बल्दीराय थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के दलापुरवा मजरे डेहरियावा गांव निवासी विकास यादव पुत्र राधेश्याम यादव का दो साल से उसके घर आना-जाना था। विकास यादव ने उसको शादी का झांसा दिया और दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। जब उसने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसको गुमराह करता रहा। अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।बल्दीराय थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विकास यादव के खिलाफ दुष्कर्म करने,धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज।थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भवानीगढ़ चौराहा के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन लाल राणा,कांस्टेबल राधेश्याम यादव व कांस्टेबल अयोध्या शाह ने मुख्य भूमिका निभाई।
[ प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
थाना जयसिंहपुर
1.दिनांक 23.08.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन मे मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 शिवम मिश्रा उर्फ चन्दन मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा नि0 सुरापुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर के पास से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर की बरामदगी होने पर हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी–
1.एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर
2.दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-
1.उ0नि0 दिलीप कुमार
2.का0 अभिनीष पाल
2.
जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभि0 शिवप्रसाद पुत्र दयाराम यादव उम्र करीब 35 वर्ष नि0 बौरा जगदीशपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को पति पत्नी के बात विवाद के कारण धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1.उ0नि0 दिलीप कुमार
2.हे0का0 विनोद यादव
[: प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
थाना – अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 200/2024 धारा 452/307/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण :-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व / निकट परिवेक्षण में अपराधियो पर अंकुश तथा अपराध पर रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत दोहरा हत्याकाण्ड में अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 200/2024 धारा 452/307/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त राम सिंगार पुत्र राम निहोर पाल निवासी ग्राम सरैया मुबारकपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 24.08.2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम के प्रयास से समय 14.40 बजे मुखबिर की सूचना पर अखण्डनगर कादीपुर रोड़ गिधौना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- प्र0नि0 श्री नारद मुनि सिंह
- का0 धर्मेन्द्र कुमार
- का0 तीरथ कुमार