जाति वोट खिसकने का डर इसलिए सपा और अखिलेश एनकाउंटर अपराधियों की कर रहे पैरवी : भूपेंद्र चौधरी
जाति वोट खिसकने का डर इसलिए सपा और अखिलेश एनकाउंटर अपराधियों की कर रहे पैरवी : भूपेंद्र चौधरी।
सुल्तानपुर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, बेहतर कानून व्यवस्था के लिए योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता में अपराध और अपराधी के प्रति कठोर कार्रवाई करना है। समाजवादी पार्टी जाति को लेकर राजनीति कर रही है। लेकिन यह देश और प्रदेश की कानून व्यवस्था का विषय है। समाजवादी पार्टी वोट बैंक खिसकने के दर से ऐसे बयान जारी करती है। अपराध के मामले में योगी के कार्य देश में रोल मॉडल के रूप में देखे जा रहे हैं। अपराध और अपराधी के प्रति हमारा नजरिया साफ है। कानून व्यवस्था के तहत हम लगातार अपना काम कर रहे हैं।
रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,अबैध असलहा भी मिला,चल रही है युवक की शिनाख्त।