- Advertisement -

बकरी चराने गई चार महिलाओं ने हँसिये व डंडे से मार डाला सियार को,पूरी खबर जानने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।

35

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां 15 दिन से दर्जनों गांव जंगली सियार के आतंक से जूझ रहे है। ग्रामीणों का आरोप है बन विभाग भी ठीक ढंग से ध्यान नही कर रहा है। मोतिगरपुर विकास क्षेत्र में सोमवार को यहां के खैरहा गांव की चार महिलाओं ने जान हथेली पर रख कर एक सियार को लाठी-डंडे से मारडाला। वहीं, पिछले दो हफ्तों से वन विभाग की टीम पूरी तरीके से फ़िसड्डी नजर आ रही है।

कहाँ महिलाओं ने हँसिये से मार डाला सियार को,पूरी खबर जानने के लिए देखे वीडियो

- Advertisement -

- Advertisement -

अपने दर्शकों को बताते चलें कि वही वन विभाग के डीएफओ द्वारा जागरूकता के लिए सोमवार को एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें बताया गया है कि
विगत कुछ दिनों से सुलतानपुर वन प्रभाग के अन्तर्गत कुछ ग्रामों में लोगों एवं पालतू पशुआ को सियार द्वारा काटे जाने की घटनाये प्रकाश में आयी है। इस तरह की घटनाओं को रोकने हेतु तुरन्त अपेक्षित कार्यवाही की गयी है तथा व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच अनेक ऐसी घटनायें प्रकाश में आयी जो मात्र अफवाह थी ।

क्षेत्रीय वन अधिकारियों से सम्पर्क करने हेतु मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है। यह सूचना प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सुलतानपुर द्वारा जारी किया गया है।

परिवारीजन यदि मांग करेंगे तो मंगेश यादव एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच-ओमप्रकाश राजभर

Comments are closed.