- Advertisement -

रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहे किराना व्यापारी पर असलहाधारी तीन बदमाशों ने किया हमला,एक कब्जे में।

38

रामगंज कस्बे में रुपयों से भरा बैग लूटने में बदमाश हुए विफल व्यापारी युवक ने हमलावर बदमाश को दबोचा,किया पुलिस के हवाले
अमेठी।
अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर रामगंज कस्बे में दुकान बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहे किराना व्यापारी खेमन अग्रहरि पर असलहाधारी तीन बदमाशों ने किया हमला
रुपयों से भरा थैला लूटने के लिए बदमाशो ने व्यापारी पर किया फायर,दूसरा फायर मिस होने पर व्यापारी ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया।व्यापारी के गुहार लगाने के बाद अन्य दो बदमाश फरार होने में सफल हो गए,कस्बे में एकत्रित व्यापारियों ने असलहे के साथ पकड़े गए बदमाश को रामगंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवांश निवासी बस्ती जिले का बताया है।

- Advertisement -

बकरी चराने गई चार महिलाओं ने हँसिये व डंडे से मार डाला सियार को,पूरी खबर जानने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

Comments are closed.