- Advertisement -

सुल्तानपुर-जीडी गोयनका स्कूल में शिक्षक दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन।

0 78

जीडी गोयनका स्कूल में शिक्षक दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर: जी.डी.गोयनका स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर शिक्षकों को उनके कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इनमें नृत्य, गायन और नाटकों का समावेश था। इस मौके पर विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस खास अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भी मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षण कला की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ॰ रचना पांडेय ने डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने शिक्षकों से प्राप्त ज्ञान को जीवन में लागू करें।सीनियर विंग के बच्चों ने केक काटकर अपना अभिवादन प्रस्तुत किया।
क्वार्डिनेटर मिस्टर जैक्रीड विलियम ने शिक्षकों की तरफ़ से बच्चों के प्रति स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त की ।

चौक में हुई डकैती कांड में आठ मुकदमा‌ धारक मंगेश यादव से बरामद हुई साढ़े तीन लाख की चांदी,हुई मुठभेड़, ढेर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.