- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे पूरी रिपोर्ट।

0 77

प्रेस नोट-236
दिनांक-02.09.2024
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में 24 घण्टे में जनपद के 07 थानों द्वारा कुल-12 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

1.थाना लमभुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित वारण्टी में 01 नफर वारन्टी 1.राजकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम गोपालपुर मधैया माली का पूरवा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर संबंधित मा0न्यायालय स्पे0 जज एससी एसटी कोर्ट सुलतानपुर वाद सं0 233/2018 राज्य बनाम सुरेन्द्र अ0सं0 223/2016 धारा 147/148/323/325/504/506 भादवि थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को आज दिनाँक 02.09.2024 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण-
1.उ0नि0 श्री कमलेश दूबे
2.का0 संदीप यादव

2.थाना धम्मौर

            थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 773/08 धारा 386/506 भादवि0 व 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट  थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त 1. भगवत सिंह पुत्र बालदत्त सिंह नि0दादूपुर थाना बन्धुवाकलां जनपद सुलतानपुर  को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 दिनेश सिंह चन्देल
2.का0 अंकुश कुमार

3.थाना अखण्डनगर

- Advertisement -


थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा 2 नफर NBW वारण्टी 1. पप्पू उर्फ शेष नारायण पुत्र सुखरी नि0 ग्राम रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित/गैंगे0/विशेष न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0एक्ट अम्बेडकर नगर एन.बी.डब्ल्यू वाद संख्या 179/12 मु0अ0सं0 1357/10 धारा 3(1) यूपी गैगे0 एक्ट थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर व NBW वारण्टी 1.रंजीत पुत्र अर्जन नि0ग्राम खुशामदपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर माननीय न्यायालय सिविल जज (अ0ख0) न्यायिक मजिस्ट्रेट कादीपुर एन.बी.डब्ल्यू वाद संख्या 3633/24 मु0अ0सं0 266/10 धारा 323/504/506/427 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त:-

  1. पप्पू उर्फ शेष नारायण पुत्र सुखरी नि0 ग्राम रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  2. रंजीत पुत्र अर्जन नि0ग्राम खुशामदपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

4.थाना शिवगढ
आज दिनांक 02.09.24 को थाना शिवगढ की पुलिस टीम की द्वारा 01 नफर अभियुक्त मु0अ0सं0498/03 धारा 394/411 भादवि व 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शुभांकर सिंह उर्फ शोभू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सकवा थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए समबन्धित न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1.उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार यादव
2.का0 कमला यादव

5.थाना चांदा
थाना चांदा पर लम्बित चल रहे निम्न वारण्टीयो को उनके उनके घरो से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टी-
1.उमेश कुमार पुत्र हरीराम निवासी ग्राम कोथराखुर्द थाना चांदा सुलतानपुर संबंधित धारा 170/126/135 बीएनएसएस
2.लल्लू प्रसाद पुत्र राम कलप निवासी ग्राम कोथराखुर्द थाना चांदा जनपद सुलतानपुर संबंधित धारा 170/126/135 बीएनएसएस
3.कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी ग्राम कसईपुर थाना चांदा सुलतानपुर संबंधित धारा 170/126/135 बीएनएसएस
4.शैलेन्द्र कुमार पुत्र बालमुकुन्द निवासी ग्राम शाहपुर थाना चांदा सुलतानपुर संबंधित धारा 170/126/135 बीएनएसएस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री राजेश कुमार राव
2.उ0नि0श्री वेद प्रकाश शर्मा
3.उ0नि0 श्री लल्लन प्रसाद
4.हे0का0 सुरजीत यादव

6.थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारन्टी अभियुक्त 1. रामकुमार पुत्र माताफेर निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर, 2.रामतीरथ पुत्र महाराजदीन निवासी ग्राम केवटली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को अन्तर्गत एनबीडब्लू अभियुक्त वाद सं0- 2195/23 अन्तर्गत धारा 323/504 भादवि व एनबीडब्लू वाद सं0-4060/23 मे आज दिनाँक 02.09.2024 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण-
1.उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर सोनकर
2.हे0का0 अभिषेक सिंह

7.थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 237/24 धारा 326(E)/351(3) बी0एन0एस0एस से सम्बन्धित अभि0 1. आकाश यादव पुत्र बृजेन्द्र यादव नि0 करमहिया थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-
1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा
2.का0 धनन्जय कुमार
[*जनपद मे 24 घण्टे में 26 के विरुध्द 170/126/135 बीएनएस की कार्यवाही की गयी।

     शांति व्यवस्था भंग करने में थाना अखण्डनगर से 10, थाना बन्धुआकला से 08, थाना दोस्तपुर से 05, थाना चाँदा से 02, तथा थाना थाना शिवगढ से 01 *कुल- 26 अभियुक्त को* गिरफ्तार कर धारा-170/126/135 बीएनएस में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.