- Advertisement -

सुल्तानपुर-पोषण अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में जा रहा हैं मनाया

0 32

भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

- Advertisement -

- Advertisement -

01 सितम्बर से शुरू पोषण माह 30 सितम्बर 2024 तक सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायगा। इस बार केन्द्र सरकार ने पोषण माह में पांच मुख्य थीम निर्धारित की है। पांचों थीमों में एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टाक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिक शामिल है। इन पांच थीम के माध्यम से पूरे जनपद में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा गर्भावस्था शैश्वावस्था बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जन जागरूकता लाने को प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। पोषण अभियान के तहत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिला एवं किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किए जाने के प्रयास किया जा रहे है। इस राष्ट्रीय पोषण माह को विभिन्न कन्वर्जेन्स विभाग जैसे चिकित्सा विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग एवं स्वतः रोजगार विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में समायोजन एवं संतुलन बनाते हुए पोषण स्तर में सुधार जाने के पूरे माह प्रयास किए जायंगे।
इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लोकभवन, लखनऊ आडिटोरियम से 45 जनपदों के 555 आंगनवाडी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर के 33 आंगनवाडी केन्द्रो भी शामिल हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना से संबंधित ‘‘बाल भोग‘‘ पोर्टल का शुभारंभ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बैंक खातों में़ बीमा प्रीमियम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की यूनिफॉर्म के लिए धनराशि का अंतरण भी किया गया। जिसका सजीव प्रसारण प्रेरणा सभागार, विकास-भवन सुलतानपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 श्री डा0 आर0 ए0 वर्मा जी जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा स्टाल भी लगाया गया। स्टाल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु लोगों को जागरूक किया गया। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 03 गर्भवती महिला श्रीमती साफिया, पत्नी श्री मो0 सजिद, श्रीमती लवली पत्नी श्री अखण्ड प्रताप, श्रीमती नीता पत्नी श्री कृष्ण कुमार मिश्र, की गोदभराई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 03 बच्चे मानवी पुत्री श्री भोलेन्द्र, राधिका पुत्री श्री संतोष, अनवी पुत्री श्री वेद प्रकाश अन्नप्राशन मा0 श्री डा0 आर0 ए0 वर्मा जी जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिका को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दीक्षा पुत्री श्री इन्द्रदीप निषाद द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री दीक्षा अति-कुपोषित थी, आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा गृह-भ्रमण के दौरान पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराये जाने की सलाह दी गई, पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने के बाद उनकी बच्ची स्वस्थ्य है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, राहुल त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना दूबेपुर में नवनिर्मित आंगनवाडी केन्द्र सोमनाभार में मा0 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिह, सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण किया गया। बाल विकास परियोजना बल्दीराय में नवनिर्मित आंगनवाडी केन्द्र कुंवासी में मा0 श्रीमती ऊषा सिंह जी, अध्यक्ष, जिला पंचायत सुलतानपुर द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण किया गया, जिसमें सुश्री वैशाली चोपड़ा, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहीं।

सुल्तानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

Leave A Reply

Your email address will not be published.