- Advertisement -

सुल्तानपुर-हिंसक सियार ने कुड़वार थाना क्षेत्र में दो लोगों को बनाया निशाना।

29

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

- Advertisement -

हिंसक सियार ने कुड़वार थाना क्षेत्र में दो लोगों को बनाया निशाना। अझुई ग्राम पंचायत के पांडे का पूर्व में घर में भोजन बना रही महिला ज्योति ‌पांडेय को काटा। रहिपुरवा में भोला यादव के‌ परिवार किया हमला। लवलुहान देख ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीट पीट करके की हिंसक सियार की हत्या। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत अझुई और रहिपुरवा गांव का मामला। कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा बोले, अभी तक परिजनों की तरफ से नहीं दी गई कोई सूचना। वन विभाग के अफसर प्रकरण से अनभिज्ञ, हमले के पश्चात फोन उठाने से बच रहे वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी।

मंगेश एनकाउंटर पर बोले मंत्री संजय निषाद,अखिलेश सरकार में मेरे भाई का किया था एनकाउंटर, मुझे बनाया था 302 का मुल्जिम

Comments are closed.