- Advertisement -

कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ,कश्मीर दुर्दशा के लिए यही जिम्मेदार।

77

नमस्कार दर्शको, मैं कपिल देव शुक्ल और आप देख रहे हैं केडी न्यूज़ सुलतानपुर, आज हम फिर कश्मीर में चल रहे चुनाव पर चर्चा करेंगे,इसके पहले हमने निडर निर्भीक पत्रकार अर्चना तिवारी की जम्मू कश्मीर में जीरो ग्राउंड से रिपोर्टिंग पर चर्चा किया था साथ ही वहां की स्थिति दिखाने का प्रयास किया गया था। आज हम एक कश्मीरी लड़की के राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए पहले हो रहे आतंकवाद और आज के कश्मीर पर खुलकर बोला। उसके बोले गए सपाट लहजे पर शायद कई शियासत दानों को मिर्ची भी लगी हो सकती हैं। आज हम उसकी नीडरता और बेबाकी की रिपोर्ट दिखाएगी जो निर्भीकता के साथ कश्मीर में हो रहे इलेक्शन पर इस कश्मीरी लड़की द्वारा अपनी बात रखी जा रही हैं।आइये आप को केडी न्यूज़ सुलतानपुर चैनल उसी बेबाकी से कश्मीरी लड़की का दिया गया इंटब्यू दिखाते हैं। पेश है पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

Comments are closed.