- Advertisement -

गरीब का गिरा आशियाना, पत्नी व दो बच्चों के साथ टीन शेड में रहने को मजबूर।

40

गरीब का गिरा आशियाना,राशन कार्ड भी नहीं
बंधुआ कला: दूबेपुर विकास खंड के बंधुआ कला दामोदरपुर निवासी अर्जुन सिंह का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश की चपेट में आकर गिर गया. इसके पहले भी उनके मकान का काफी हिस्सा गिर गया था. दो बच्चो व पत्नी के साथ वे टीन-टप्पर व पन्नी वगैरह डालकर रहते हैं. विडम्बना यह है की जिम्मेदारों की तरफ से आज तक उन्हें एक प्रधानमंत्री आवास तक नहीं दिया गया. कोई भी जन प्रतिनिधि उनकी हाल खबर लेने वाला नहीं है. उपेक्षा के शिकार अर्जुन सिंह के पास एक राशन कार्ड तक नहीं है. वे अक्सर बीमार भी रहते हैं. बुजुर्ग होने के बाद भी न तो बृद्धावस्था पेंशन मिलती है न ही अन्य आय का कोई साधन भी है.

- Advertisement -

ग्राम पंचायत आरडीह का मिनी सचिवालय बना बना भोजपुरी रील सूटिंग सेंटर।

- Advertisement -

Comments are closed.