- Advertisement -

डॉ दीपा को मिला राज्य स्तरीय आर आर एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2024

31

डॉ दीपा को मिला राज्य स्तरीय आर आर एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2024


सुलतानपुर-हेमा फाउंडेशन मुंबई और आर आर एडूलीडर्स के सहयोग से जनपद सुल्तानपुर के चार शिक्षकों को कर्मयोगी एवं यूपी सम्मान से नवाजा गया। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद के चार शिक्षकों का चयन एडूलीडर्स टीम द्वारा किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 302 शिक्षकों का सम्मान ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में किया गया। माध्यमिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संपूर्ण उत्तर प्रदेश से मात्र बारह शिक्षकों का चयन किया गया, जिसमें जनपद सुल्तानपुर के केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कम्पोजिट विद्यालय खानीपुर भदैंया ब्लाक के शक्ति प्रकाश जी को प्राथमिक शिक्षा में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरिया दुबेपुर के संदीप कुमार सिंह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर प्रतापपुर कमैचा के सत्येंद्र कुमार सिंह को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सम्मानित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर रवि शंकर , सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव , केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर उपेंद्र गुप्ता द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई दी गई।

- Advertisement -

- Advertisement -

अफरातफरी मच गई जब बीच सड़क पर एक युवती अपने हाथों में बैनर लेकर बैठ गई धरने पर,आनन फानन में पहुँची पुलिस।

Comments are closed.