- Advertisement -

दीवाल गिरने से तीन लोगों की गई जान, साथ ही खंभे में उतरा करंट से दो भैंसों की मौत

18

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

दीवाल गिरने से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत। लम्भुआ के रामपुर कुर्मियान गाँव में गिरी थीं कच्ची दीवाल। आज 25 वर्षीय कोमल की हुई मौत, 3 वर्षीय भतीजे की हादसे मे कल ही हुई थीं मौत। कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। डीएम कृतिका ज्योत्सना बोलीं, राजस्व टीम को भेजा गया है जांच पड़ताल के लिए।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- खंभे में उतरा करंट से दो भैंसों की मौत,सो रहे अफसर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के नई बस्ती मजरे पारा बाजार तिराहे के पास विधायक निधि से लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतर गया। जिसके पास कुछ दूर पर बंधी अमीन की भैंस मौके पर मौत हो गई।जिसकी सूचना बिजली विभाग के जेई और लाईन मैन को फोन करके लाइन बंद करा कर वहां से भैंस को हटाया गया।उसके बाद बिना लाइट सही किये बिना बिजली विभाग ने लाईन चालू कर दिया।आज सुबह उसी रास्ते से वसीम की भैंस जा रही थी। लाइन चल रही थी उसी जगह पर वसीम की भैंस की भी मौके पर मौत हो गई। खंभे में आए करंट से हुई मौत के बाद मौजूद लोगों ने बल्दीराय बिजली उपकेंद्र को कॉल कर करंट आने की सूचना दी। जिसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से खंभे में उतर रहे करंट को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की गई। करंट उतरने से लोग घरों से बाहर निकलने से सहमे हुए हैं।थोड़ी देर में दोनो भैंसो की मौत हो गई। करीब पांच घंटे तक इंतजार किया लेकिन जब बिजली विभाग से कोई नहीं आया।किसी तरह ग्रामीणों ने मृत भैंस को वहां से हटाया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक बारिश से क्षेत्र में जलभराव हो जाता है, अगर बारिश हुई तो पानी के फैलाव तक करंट उतरने सेे बड़ा हादसा होने की आशंका जताई है।

कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ,कश्मीर दुर्दशा के लिए यही जिम्मेदार।

Comments are closed.