- Advertisement -

नेता‌ प्रतिपक्ष/कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए गंभीर सवाल।

31

*ब्रेकिंग दिल्ली/सुल्तानपुर

- Advertisement -

- Advertisement -

नेता‌ प्रतिपक्ष/कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए गंभीर सवाल।
“सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती।
मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस। सुल्तानपुर पुलिस समेत एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों?”

ठठेरी बाजार डकैती कांड के मुख्य मास्टरमाइंड बोला पुलिस कर सकती है मेरा एनकाउंटर।

Comments are closed.