- Advertisement -

राजस्व वसूली टीम ने किया कार्यवाही,सीज होते होते बची चैंपियन शू स्टोर

20

राजस्व वसूली टीम ने किया कार्यवाही

सीज होते होते बची चैंपियन शू स्टोर

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर।सरकारी धनराशि न जमा करने वालो के खिलाफ राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर के एक जीएसटी व्यापारी की दुकान सीज होते होते बच गई जबकि दूसरे कुटुंब न्यायलय के बकायेदार की जमीन संग्रह अमीनो द्वारा कुर्क की गई।
बुधवार को एसडीएम विपिन द्विवेदी व तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी के निर्देश पर निकली टीम ने नायब तहसीलदार दुर्गेश के साथ शहर के चैंपियन शू स्टोर सीज करने पहुंची।शू स्टोर का जीएसटी का पांच लाख रुपया बकाया है।जिसे कई बार संग्रह अमीन मांगने गए लेकिन वह बार बार टालता रहा।टीम द्वारा दुकान सीज करने के डर से व्यापारी ने 01 लाख रुपए जमा करते हुए मजिस्ट्रेट से तीन दिन में पूरा बकाया जमा करने की मोहलत ले ली।उसके बाद राजस्व संग्रह अमीन की टीम पांचोंपीरन गांव पहुंची।गांव निवासी दिलशाद पुत्र मुनाब कुटुंब न्यायलय से भरण पोषण का 01 लाख 39 हजार रुपए का बकायेदार है।उसके यहां भी कई बार टीम गई लेकिन उसने बकाया नही जमा किया।जिसके बाद टीम ने उसकी खतौनी की जमीन को कुर्क कर दिया।अब जमीन की नीलामी करके बकाए की राशि वसूली जाएगी।
वसूली टीम में भृगुदेव तिवारी,सत्य नारायण यादव,राजेश गुप्ता,देवराज,सुनील तिवारी आदि संग्रह अमीन शामिल रहे।

जीरो ग्राउंड कश्मीर में बेबाक बेधड़क पत्रकार अर्चना तिवारी के डिबेट की हो रही है चर्चा,देखे रिपोर्ट।

Comments are closed.