- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़:-सिमोन शुक्ला सेकेंड खेलो इण्डिया वूमेंस लीग के लिए चयनित:::

34

सिमोन शुक्ला सेकेंड खेलो इण्डिया वूमेंस लीग के लिए चयनित:::

- Advertisement -

जनपद सुल्तानपुर की अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सिमोन शुक्ला का चयन युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा अयोजित 19 से 22 सितंबर तक गुजरात के बड़ोदरा में होने वाली खेलों इंडिया वूमेंस लीग में प्रतिभाग करने के लिए हो गया है। जो सभी के लिए बेहद गर्व का विषय है

- Advertisement -

बता दें कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओ में खेलों को बढ़ावा देने हेतु यह एक नई पहल और नया अवसर है। जिसमें खेलने के लिए चयनित होने पर सिमोन शुक्ला की माता श्रीमति संगीता शुक्ला (पशु संरक्षिका) और समस्त जनपद वासियों ने बेहद खुशी जाहिर की है

सुलतानपुर न्यूज़:-अब जनपद के आदर्श राजकीय नलकूपों पर दिख रही हैं जगमगाहट,स्ट्रीट लाइट, व पौधरोपण से कम्पाउण्ड का हुआ सुन्दरीकरण।

Comments are closed.